Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan on Sunday hoped that by Diwali we will be able to bring the Kovid-19 epidemic under control to a large extent. Harshvardhan said, hopefully in the next few months, possibly by Diwali, we will control the spread of corona virus infection to a great extent.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को उम्मीद जताई कि दीवाली तक हम कोविड-19 महामारी को काफी हद तक नियंत्रण में लाने में सफल हो जाएंगे. हर्षवर्धन ने कहा, ‘...उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.
#Coronavirus #HarshVardhan #MinistryOfHealthAndFamilyWelfare